Menu
blogid : 8924 postid : 34

भावनाओं का ज्वार

khwahishein yeh bhi hain
khwahishein yeh bhi hain
  • 195 Posts
  • 470 Comments

इन पंक्तियों के पात्र ने शायद जिन्दगी की कड़वाहट को बहुत ज्यादा चखा ,उनकी जाग्रत सब संवेदनाएँ कठोर मरुभूमि सी ..,उनमें स्वीक्रति की कहीं कोई नमी महसूस नहीं होती ।मैनें जब -जब उनसे संवाद करना चाहा-प्रति उत्तर में उसने मुहं पर अंगुली रखकर ….?उसकी संकेतिक भाषा ..आँखों के भाव ….जो मैनें पड़े ,उनका नाम है …………………………भावनाओं का ज्वार
-रिश्तों के किसी भी ।
कपट -जाल में पड़ना नहीं चाहती ।।
– अब- तो शाब्दिक लिबास के ।
सकल्पों को भी ओड़ना नहीं चाहती ।।
– भूख -प्यास की त्रिश्नाएं ?
पानी- रेत में खोजना नहीं चाहती ।।
-किसी निष्कंटक वन में हिरनी सी ।
बेताल पांव नाचना भी नहीं चाहती ।।
– विश्वास के निरीह पंखों पर।
आकाश को भी छूना नहीं चाहती ।।
बस मिट्टी के अँधेरे -गर्भ में ।
अपनी के अंकुर तोडना चाहती है ।।
-कल- आज-कल में ।
अपने अस्तित्व को छूना चाहती है ।।
एक और एक -शून्य भी लगता है ?
एक और एक -जोड़ दो भी लगता है ?

स्वरचित
सीमा सिंह

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply