Menu
blogid : 8924 postid : 323

जमीन को नापते नापते ………?

khwahishein yeh bhi hain
khwahishein yeh bhi hain
  • 195 Posts
  • 470 Comments

जमीन को नापते नापते ………?
———–
उस- दिन
जमीन को
नापते- नापते
मेरे
पांव थक चुके थे
तलवे
दुःख रहे थे
दिलासा देने वाला
आस – पास कोई न था
फसल को
लगाने और उगाने में
जहाँ,मेरा हाथ था
वहां
पीठ – थपथपाने वाला
कोई हाथ न था
ऐसा लग रहा था …
धमनियों का
शिराओं में
दौड़ रहा रक्त
बाहर आ जाएगा
और
जमीन से
एक सार हो जाएगा ।।।
स्वरचित – सीमा सिंह

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply