Menu
blogid : 8924 postid : 334

काश ! के सीने में ……………..?

khwahishein yeh bhi hain
khwahishein yeh bhi hain
  • 195 Posts
  • 470 Comments

काश ! के सीने में ……………..?
———
ये- सर्दी, गर्मी का असर
महसूस करने का,जरिया ही न होता ।
काश !के सीने में
अदद-दिल ही न होता ?
——- हम,हवा,मौज- या शबनम का कतरा हैं
या फिर- लौट के न आने बाला लम्हा ?
काश ! के सीने में हुनर का जलबा ही न होता
महसूस करने का जरिया ही न होता ;
——- हो जाते – चाबी का खिलौना जैसे
जो हंसते,हंसते ही रहते
रोते तब,चुप ही न होते
अपने होने न होने से बाकिफ ही न होते ?
काश !के सीने में
अदद- दिल ही न होता ?
——- नंगे-पांव जाना,पत्थरों के शहर में
जाने की हिद्त न होती;
बुतपरस्तों से मिलने की
जुर्त है जुर्त न होती
दूर – दूर उजाड़ जंगल के जंगल होते
न रहगुजर होते न हमसाये ?
काश !के सीने में …………?
सीमा सिंह ।।।।

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply